झामुमो उलगुलान के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि झारखंड सरकार कुछ गैर आंदोलनकारियों को झारखंड आंदोलनकारी बता कर सम्मानित कर रही है. इसके खिलाफ हाईकोर्ट में केस करेंगे. रविवार को आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी का दर्जा देने के लिए सरकार ने आंदोलन के दौरान थाना में मामला दर्ज होना और जेल जाने का पैमाना तय किया था. इसके अलावा आंदोलन में शामिल लोगों को चिह्नित करने की बात कही थी. कहा कि वर्ष 1983 से 1990 तक मैं झामुमो का बेरमो प्रखंड सचिव और 1991 से 2015 तक जिला सचिव रहा. पिछले दिनों बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जिन लोगों को झारखंड आंदोलनकारी के रूप से सम्मानित किया गया है, उनमें से अधिकतर लोगों को आंदोलन करते नहीं देखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
