Bokaro News: अलकुशा मोड़ पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, सियालजोरी थाना प्रभारी घायल

Economic Blockade Against Vedanta ESL Steel: अलकुशा मोड़ पर आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे, पर पुलिस प्रशासन ने दोपहर 12 बजे तक जाम हटा दिया. इस दौरान पुलिस एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर चास मुफस्सिल पुलिस थाना ले गयी. स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है.

By Mithilesh Jha | August 20, 2025 11:11 PM

Economic Blockade Against Vedanta ESL Steel : झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच की ओर से बुधवार को वेदांता इएसएल स्टील लिमिटेड के खिलाफ घोषित आर्थिक नाकेबंदी पुलिस की सक्रियता से विफल हो गयी. हालांकि, इस दौरान अलकुशा मोड़ पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़प हो गयी. स्थिति तब बिगड़ी, जब आक्रोशित ग्रामीणों ने सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रर्दशन कर रही ग्रामीण संध्या देवी के सिर पर भी चोट आयी. क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गयी.

वार्ता करने का आश्वासन भी नहीं माने आक्राेशित

घटना की शुरुआत खेतों में जलजमाव, नियोजन रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर हुई थी. सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण अलकुशा मोड़ पर सड़क जाम कर बैठ गये. सूचना मिलने पर सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. चास अंचल के कई थाने के प्रभारी सहित पुल भी पहुंचे थे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया.

लाठी-डंडा के साथ सड़क पर जमे थे बच्चे और महिलाएं. फोटो : प्रभात खबर

बातचीत के दौरान भीड़ हुई उग्र, चलने लगी लाठी

उन्होंने कहा कि प्रशासन कंपनी प्रबंधन से वार्ता करायेगा, लेकिन बातचीत के दौरान भीड़ उग्र हो गयी और लाठी चलाने लगी. थाना प्रभारी मनीष कुमार पर हमला बोल दिया, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आ गयी. इस दौरान भगदड़ मच गयी. घायल थाना प्रभारी को तत्काल बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सिटी स्कैन कराया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

इधर, अलकुशा मोड़ पर आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे, पर पुलिस प्रशासन ने दोपहर 12 बजे तक जाम हटा दिया. इस दौरान पुलिस एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर चास मुफस्सिल पुलिस थाना ले गयी. स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है.

इसे भी पढ़ें : Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में

इएसएल स्टील लिमिटेड का आधिकारिक बयान

यह एक संवेदनशील मामला है. कंपनी इस घटना की निंदा करती है. इस प्रदर्शन के लिए कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं थी. इसमें शामिल लोग रैयत नहीं हैं. इएसएल हमेशा समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों को प्राथमिकता देता है. इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर है.

इसे भी पढ़ें : पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार

घटना की जांच की मांग

किसान संग्राम समिति के केंद्रीय सदस्य गयाराम शर्मा ने सियालजोरी मामले को लेकर डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच के साथ पुलिस कार्रवाई की जांच की मांग की है. थाना प्रभारी के चोट की जांच को लेकर मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में कराने की बात कही गयी है.

इसे भी पढ़ें

नक्सलियों की साजिश नाकाम, पारसनाथ जंगल में विस्फोटकों का जखीरा बरामद

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को 2023 के केस में इडी ने रिमांड लिया

हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा

झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी करने वाले बोकारो स्टील के डिप्टी मैनेजर मां के साथ गिरफ्तार