Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट को सर्वोत्कृष्ट एकीकृत इस्पात संयंत्र का खिताब

Bokaro News : सेल में बीएसएल उत्कृष्ट, 2023-24 का सेल कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड जीता, 24 मार्च को दिल्ली में सेल अध्यक्ष प्रदान करेंगे अवार्ड

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 19, 2025 11:12 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र ने वर्ष 2023-24 के लिए सेल कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोत्कृष्ट एकीकृत इस्पात संयंत्र का खिताब जीता है. सेल कॉरपोरेट ऑफिस की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार सालाना होता है, जिसमें संगठन के विभिन्न संयंत्रों की ओर से किये गये प्रदर्शन का मूल्यांकन 14 प्रमुख मापदंडों पर किया जाता है. उत्पादकता, व्यापारिक लाभ, उत्पादन की गुणवत्ता, पर्यावरणीय नियमों का पालन, नवाचार की प्रक्रिया, दीर्घकालिक व्यापारिक रणनीतियां, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, भविष्योन्मुख व्यापारिक रणनीति, भावी विस्तारीकरण योजना की गति, उत्पाद शृंखला संवर्धन जैसे 14 महत्वपूर्ण मापदंड हैं. 24 मार्च को यह पुरस्कार नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में सेल के सभी निदेशकों व उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश बीएसएल को प्रदान करेंगे.

व्यक्तिगत श्रेणियों में भी बीएसएलकर्मियों ने दिया उत्कृष्टता का परिचय

सेल कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड के व्यक्तिगत श्रेणियों में भी बीएसएलकर्मियों ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. 2022-23 व 2023-24 के लिए बीएसएलकर्मियों को कई श्रेणियों में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पुरस्कार विजेताओं व समस्त बोकारो इस्पात परिवार को बधाई व शुभकामना दी. जिन कर्मियों ने मान बढ़ाया है, उनमें योगेश प्रसाद साहू (एचएम इलेक्ट्रिकल) को कॉस्ट चैंपियन का पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस श्रेणी में कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में लागत-प्रबंधन व समुचित संसाधन उपयोग के आधार पर पुरस्कार दिया जाता है. दीप कुमार सक्सेना (एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग) को इनोवेशन एक्सपर्ट के रूप में सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया जाता है, जिन्होंने कंपनी के भीतर नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया और नवीनतम तकनीकों को अपनाया. अभिषेक साहू (कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग) को रोल मॉडल (दिव्यांगजन) श्रेणी में पुरस्कार मिला. यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को दिया जाता है, जो अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद कार्यस्थल पर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहते हैं. परिचय भट्टाचार्जी (सीआरएम-3 विभाग) को डिजिटल मास्टरमाइंड के रूप में सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार से उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने डिजिटल तकनीकों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया है. हिना परवीन को विमेन ट्रैल ब्लेजर श्रेणी में उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है. यह पुरस्कार महिलाओं के नेतृत्व व उनके कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है