Bokaro News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 कुर्रा मोड़ के समीप घटी घटना, पुरुलिया की ओर से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गयी राम कुमार दुबे की मौत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 5, 2025 11:32 PM

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 कुर्रा मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तुरीडीह गांव निवासी राम कुमार दुबे (32 वर्ष) निजी काम से कुर्रा मोड़ गया था. वह रोड किनारे खड़ा था. इसी दौरान पुरुलिया की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही राम कुमार ने दम तोड़ दिया. मां सरस्वती देव्या व छोटे भाई धरम दास दुबे ने शव की पहचान की. बताया गया कि तुरीडीह गांव में ही सीएससी केंद्र का संचालन कर अपने व परिवार का भरण-पोषण करता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक अविवाहित व दो भाइयों में बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है