Bokaro News : सुनसान जगह पर बना दिया गर्ल्स हॉस्टल, चार साल से पड़ा है खाली

Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो में एससी-एसटी छात्राओं के लिए बना दो मंजिला हॉस्टल चार साल से बेकार पड़ा है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 5, 2025 11:28 PM

केबी कॉलेज बेरमो में 80 लाख रुपये की लागत से एससी-एसटी छात्राओं के लिए बना दो मंजिला हॉस्टल चार साल से बेकार पड़ा है. कॉलेज से सटे जिस स्थान पर इस हॉस्टल का निर्माण कराया गया है, वह आसपास की कॉलोनियों से बिल्कुल ही कटा हुआ है. यहां शाम ढलने के बाद सन्नाटा पसर जाता है. ऐसे सुनसान जगह में बने छात्रावास में रहने के लिए कोई छात्रा तैयार नहीं है. कई बार महाविद्यालय की ओर से छात्राओं को हॉस्टल में रहने के लिए नोटिस दिये गये, लेकिन एक भी छात्रा यहां रहने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद वीसी का आदेश आया कि एससी-एसटी के अलावा जेनरल छात्राएं भी इस हॉस्टल में रह सकती हैं. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार 10 छात्राओं का आवेदन आया था, लेकिन बेड नहीं रहने के कारण छात्राओं को शिफ्ट नहीं कराया जा सका है. प्राचार्य ने बताया कि हाल में ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हॉस्टल के लिए जरूरत के अनुसार बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. जानकारी के अनुसार हॉस्टल में 32 बेड की जरूरत है.

आठ फरवरी 2023 को हुआ था उद्घाटन

इस हॉस्टल का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ था और 2022 में तैयार हो गया. आठ फरवरी 2023 को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ सुखदेव भोई ने इसका उद्घाटन किया था. यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्त प्रदत्त) ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत इस हॉस्टल के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी. हॉस्टल में कुल 16 कमरे और आठ शौचालय व स्नानागार हैं. इसके अलावा मेस का कमरा, एक मीटिंग का कमरा है. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं रहने को तैयार नहीं हैं. इसलिए अब इस भवन में इग्नू का ऑफिस तथा बीसीएल व बीबीए का लेबोरेट्री भी खोलने पर कॉलेज प्रबंधन विचार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है