Bokaro News : विस्थापित समिति ने की आंदोलन की तैयारी
Bokaro News : कथारा स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति की बैठक हुई.
कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में शुक्रवार को कथारा स्थानीय विस्थापित बेरोजगार समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मथुरा सिंह यादव व संचालन धनेश्वर यादव ने किया. कथारा कोलियरी आरओ एम रोड सेल में ग्रामीण विस्थापितों की भागीदारी की मांग को लेकर 14 दिसंबर से किये जाने वाले अनिश्चितकालीन रोड सेल चक्का जाम आंदोलन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. छह दिसंबर से बांध बस्ती, महलीबांध, झिरकी, कथारा बस्ती, बोडिया बस्ती, असनापानी आदि प्रभावित गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजेश्वर रविदास, नरेश यादव, गोविंद यादव, गोपाल यादव, मनीलाल सिंह, लाल यादव, दिनेश रविदास, इकबाल अहमद, ज्ञानेश्वर यादव, खिरोधर यादव, सुरेश यादव, रवींद्र यादव, राजकुमार यादव, मुकेश नायक, फरीद अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
