Bokaro News : राकोमयू का वनभोज 21 जनवरी को
Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की एकेके ओसीपी शाखा कमेटी की बैठक हुई.
संडे बाजार स्थित परमवीर अब्दुल हमीद भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की एकेके ओसीपी शाखा कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुकुमारन ने की. 21 जनवरी को खासमहल डैम के किनारे कार्यकर्ता मिलन समारोह व वनभोज का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. सीसीएल की सेवा से सेवानिवृत्त हुए यूनियन सदस्यों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. शाखा सचिव जयनाथ तांती ने कहा कि जनवरी में मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सहायक सचिव शिवनारायण गोप, मनोज जैना, मोगन राव, पुरुषोत्तम दास, भूषण माझी, शिवनंदन छत्री, महेश कुमार सिंह, मो खुर्शीद, साधन मजूमदार, श्रीकांत, अजय हरि, मन्ना रविदास, रामजनम, विश्वजीत डे, अशोक बंजारा, आनंद कुमार, प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
