Bokaro News : जनता दरबार में आयी समस्याओं का त्वरित समाधान का निर्देश

Bokaro News : निबंधित जमीन को ऑनलाइन करने, भूमि विवाद से संबंधित, रोजगार से संबंधित आवेदन, प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 5, 2025 11:25 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर शुक्रवार को अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने जनता दरबार का आयोजन किया. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने समस्याएं रखीं. सभी फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार के दौरान निबंधित जमीन को ऑनलाइन करने, भूमि विवाद से संबंधित, रोजगार से संबंधित आवेदन, प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. अपर समाहर्ता श्री अंसारी ने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण की सुसंगत जांच कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने व आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निवारण का महत्वपूर्ण माध्यम है. इसलिए सभी पदाधिकारी प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में संवेदनशीलता, तत्परता व उत्तरदायित्व का परिचय दें. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग पीयूष सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है