Bokaro News : गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति : एसडीपीओ
Bokaro News : जीजीपीएस बोकारो में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, बाधा दौड़, ड्रिल समेत हुई प्रतियोगिताएं.
बोकारो, जीजीपीएस बोकारो में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सेक्टर छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, चीरा चास थाना प्रभारी पुष्पराज, जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह व प्राचार्य अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति हैं. विद्यार्थी जीवन में सफलता की ऊंचाई को छूते रहें. अध्यक्ष ने कहा कि खेलने से मानसिक शांति मिलती है. एकाग्रता बढ़ती है. तनाव कम होता है. हमें एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है. सचिव ने कहा कि खेल एक राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं. प्रतियोगिता में कक्षा चार से सातवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया. दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, बाधा दौड़, ड्रिल मुख्य प्रतियोगिता में शामिल था. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों का मन मोह लिया. मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
