Bokaro News : गुजरात काम करने गये तियारा के युवक की हादसे में मौत

Bokaro News : एक माह पूर्व गुजरात गया था रमेश, मंगलवार को काम से लौटने के वक्त हुई थी दुर्घटना, शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 5, 2025 11:29 PM

चास, चास प्रखंड के तियारा गांव के बड़कीटाड़ टोला निवासी 34 वर्षीय रमेश डोम एक माह पूर्व रोजगार के लिए गुजरात गया था. मंगलवार की सुबह काम से अपने आवास पर लौटने के क्रम में दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. रमेश का शव तीन दिन बाद शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखे नम हो गयी. मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने कहा कि घर का कमाने वाला एक मात्र व्यक्ति उसका पति था. घर का आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गुजरात गये थे. एक उम्मीद थी कि पति के काम करने से घर की स्थिति सुधारेगी और बच्चों का परवरिश अच्छी तरह होगा, लेकिन पति का शव घर लौटा. अब तीन छोटे छोटे बच्चे का भरण-पोषण कैसे होगा. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है1

फिर पलायन की भेंट चढ़ा चंदनकियारी का युवक

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के तियारा गांव बड़कीटाड़ टोला निवासी मृतक के चाचा निताई डोम, ग्रामीण राकेश शर्मा, मिथलेश शर्मा, त्रिलोचन झा, बसंत महथा, बीकाेदर डोम, दिलीप डोम प्रदीप डोम सहित अन्य ने कहा कि आज फिर एक चंदनकियारी का युवक पलायन की भेंट चढ़ गया. कहा कि बोकारो में कई बड़ी छोटी कंपनियां है, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता है. अगर कोई एजेंसी काम पर रखती भी है, तो सही मानदेय नहीं देती है. जिस कारण मजबूर होकर चास चंदनकियारी के युवाओं को दूर कार्य करने जाना पड़ता है. अभी तक दर्जनों युवा की बाहर मौत हो चुकी है. लोगों ने सांसद, विधायक और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को मदद करने की मांग की. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार शर्मा ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता की और आगे भी सहयोग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है