Bokaro News : अधूरे आवासों का निर्माण जल्द पूरा करें लाभुक : बीडीओ
Bokaro News : आवास योजना को लेकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित, लाभुकों की मजदूरी और बची हुई राशि के भुगतान प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी.
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा कुमारी ने शुक्रवार को आवास योजना को लेकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2023-24 में आवंटित लाभुकों को दी गयी दूसरी, तीसरी व अंतिम किश्त की समीक्षा करना था. बताया गया कि तीसरी किश्त लेने के बावजूद 519 लाभुकों के आवास अधूरे पड़े हैं. इसके लिए योजना की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को समय पर मजदूरी तथा बची हुई राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने पीएम आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन सोरेन ने पंचायत सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे उन लाभार्थियों के घरों का सर्वेक्षण करें, जिन्होंने राशि तो प्राप्त कर ली है, लेकिन आवास निर्माण पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए लाभुकों को प्रेरित करें, ताकि वे शीघ्र अपना आवास निर्माण पूरा कर सकें. बैठक में लाभुकों की मजदूरी और बची हुई राशि के भुगतान प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी समय पर भुगतान होनी चाहिए और कोई भी लाभार्थी अपने हक से वंचित ना रहे. मौके कर पंचायत सचिव लोकेश कुमार महतो, राकेश कुमार, मोती कुमारी, अर्चना कुमारी, अरविंद कुमार स्वर्णकार, मनोज कुमार दास, कामेश्वर महतो, बृहस्पति महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
