Bokaro News : जिले के 47 निजी स्कूलों में 973 सीटों के लिए कुल 1508 आये आवेदन

Bokaro News : शिक्षा का अधिकार राइट टू एजुकेशन के तहत साझा की गयी सूचना, डीएसइ ने की अपील : नामांकन के नाम पर किसी को नहीं दें रिश्वत

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 19, 2025 11:38 PM

बोकारो, शिक्षा का अधिकार राइट टू एजुकेशन (आरटीइ) के तहत जिले के निजी विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है. जिनके पढ़ने से लेकर कॉपी-किताब तक का खर्च सरकारी स्तर से वहन किया जाता है. शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए 13 मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित थी. पहले चरण में आरटीइ के तहत 47 निजी स्कूलों में 973 सीटों के लिए कुल 1508 आवेदन आये.

जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो अतुल कुमार चौबे ने बताया कि आरटीइ के तहत बच्चों के एडमिशन में धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गयी है. बताया कि यदि कोई व्यक्ति आपको कॉल करके या आरटीइ प्रवेश के बदले पैसे मांगता है, तो धोखे में न आएं. आरटीइ प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से सिस्टम द्वारा स्वचालित है और इसमें किसी भी प्रकार के भुगतान या रिश्वत की आवश्यकता नहीं होती. यदि कोई व्यक्ति विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी के नाम पर कार्य कर रहा है, तो इसकी तुरंत सूचना डीएसइ बोकारो को दें. सतर्क रहें और ऐसे धोखाधड़ी से बचें.

इन निजी स्कूलों में होगा गरीब बच्चों का नामांकन

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी सेंट्रल कॉलोनी फुसरो, भारत सिंह पब्लिक स्कूल, कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा, सेंट पॉल्स मॉडर्न स्कूल बोकारो थर्मल,रुक्मणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो, वेटगे पब्लिक स्कूल फेज 2 बीटीपीएस बेरमो, डीएवी पब्लिक स्कूल दुग्दा, पीटी. बागेश्वरी पांडे सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा, बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-छह, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-तीन सी, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-छह, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर-नौ ए, आदर्श विद्या मंदिर चास, एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर- चार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर-नौ डी, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-चार, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-पांच, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर- तीन, कैराली स्प्रिंगडेल स्कूल सेक्टर-चार ए, मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल सेक्टर-चार ई, डॉ. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर-आठ, वाइएमसीए इंटरनेशनल प्रो बारी को-ऑपरेटिव, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास, गौरव आवासीय उच्च विद्यालय बंशीडीह, रेनबो पब्लिक स्कूल चीराचास, माउंट सियॉन स्कूल सेक्टर-बारह, ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल, पांडा इंटरनेशनल स्कूल चास, डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग, मासी मार्शल स्कूल काजर्किलों, विनय इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट डैम, लीला जानकी पब्लिक स्कूल, सीएस अकादमी बरकामा चंदनकियारी, एमजेएम पब्लिक स्कूल बिजुलिया, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजुआ राधानगर, इनोवेटिव पब्लिक स्कूल करहरिया बालीडीह, सैमफोर्ड इंटरनेशनल अकादमी दहितंद, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल बहादुरपुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है