नयी दिल्ली : रैपर हनी सिंह के यूट्यूब चैनल पर उन्हें देखने वालों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गयी है. इस चैनल पर उन्होंने अपने सभी हालिया संगीत और लाइव परर्फामेंस को डाल रखा है.
ब्राउन रंग, हाई हील्स, और सतन जैसे अपने गीतों से मशहूर होने वाले पंजाबी गायक ने कहा कि अपने प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया से वह बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं.
सिंह ने एक बयान में कहा कि वैश्विक दर्शकों तक मेरे संगीत को पहुंचाने में यूट्यूब बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है और हमें विश्व भर के संगीत प्रेमियों की प्रतिक्रिया तुरंत मिल जाती है.
मैं चैनल पर अपने प्रशंसकों के सभी प्रतिक्रियाओं को मैं पढ़ना चाहता हूं, जो अगले संगीत में बेहतर करने के लिए मुझे प्रेरित करता है. पिछले साल यूट्यूब इंडिया ने हनी सिंह के ब्राउन रंग वीडियो को शीर्ष स्थान पर भी रखा था.