बोकारो : सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गयी. इसके लिए डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीडीसी ने पदाधिकारियों से कहा कि दो अक्तूबर 2017 तक जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने एसबीएम से संबंधित डीपीएम, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व सोशल मोबलाइजर को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी कर्मियों का परफाॅर्मेंस मैट्रिक्स बनाया जायेगा और बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. 30 जून जक सभी प्रखंड में कम से कम दो पंचायतों को ओडीएफ बनाना है.
डीडीसी ने एसबीएम की वेबसाइट पर फोटो अपलोड की गति धीमी होने पर नाराजगी जतायी. गोमिया प्रखंड में कैंप लगा कर फोटो अपलोडिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर संदीप कुमार, डीपीएलआर डायरेक्टर सह नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, सिविल सर्जन डाॅ एस मुर्मू, डीएसओ नीरज कुमार सिंह, डीसीएलआर जे सुरीन के अलावा सभी बीडीओ, सीओ, बीपीओ, ब्लॉक को-आॅर्डिनेटर व सोशल मोबलाइजर आदि मौजूद थे.