8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटीपीएस के डिप्टी चीफ ने की आत्महत्या, तनाव में थे

कमरे में मिला फंदे से झूलता शव कोलकाता के थे रहने वाले बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी ‘बी’ पावर प्लांट (बीटीपीएस) के डिप्टी चीफ सीएंडआइ निर्मलेंदु दास (56 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जनवरी 2017 में प्रोमोशन के साथ कोलकाता से यहां उनकी पदस्थापना हुई थी़ पदस्थापना के बाद से […]

कमरे में मिला फंदे से झूलता शव
कोलकाता के थे रहने वाले
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी ‘बी’ पावर प्लांट (बीटीपीएस) के डिप्टी चीफ सीएंडआइ निर्मलेंदु दास (56 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जनवरी 2017 में प्रोमोशन के साथ कोलकाता से यहां उनकी पदस्थापना हुई थी़ पदस्थापना के बाद से ही वह डीवीसी के वर्मा गेस्ट हाऊस के कमरा नंबर चार में डीवीसी अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मण सोरेन के साथ रहते थे़ वह कोलकाता के रहने वाले थे़ अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं. 19 वर्षीया पुत्री डी दास इलाहाबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा है़ घटना की सूचना परिजनों को स्थानीय प्रबंधन के द्वारा दे दी गयी है़
घटना की रात्रि नहीं थे रूम पार्टनर : डिप्टी चीफ के रूम पार्टनर डॉ सोरेन बुधवार को निजी काम से धनबाद अपनी पत्नी के पास गये थे़ डॉ सोरेन ने बताया कि धनबाद जाने के बाद दोपहर तीन बजे डिप्टी चीफ ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर रात में लौटने के संबंध में पूछा था़ उन्होंने कहा गया कि वह गुरुवार की सुबह ही लौटेंगे. गुरुवार को सुबह नौ बजे डॉ सोरेन धनबाद से लौटने के बाद कमरे में फ्रेश होने गये तो देखा कि कमरा भीतर से बंद है़
आवाज लगाने और दरवाजा पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होंने गेस्ट हाऊस के कर्मियों को आवाज लगायी़ कर्मियों ने छत के साइड खुलने वाली खिड़की का पर्दा हटा कर देखा तो डिप्टी चीफ की लाश को पंखे से झूलते हुए पाया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार को दी़ सूचना पाकर स्थानीय प्रोजेक्ट हेड, मुख्य अभियंता सजल बनर्जी, डिप्टी चीफ बीके मंडल, एलबी शर्मा, एनके चौधरी, टी अकबर, अधीक्षण अभियंता गुलाब अंसारी, अपर निदेशक पीके सिंह, सीआइएसएफ फायर के सहायक समादेष्टा रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, प्रभु प्रसाद, अभिषेक इंग्ले, यूनियन नेता ब्रजकिशोर सिंह, सदन सिंह, टीएन सिंह, आरपी वर्मा, हंसराज प्रसाद, जानकी महतो घटनास्थल पहुंचे़ स्थानीय थाना के अवर निरीक्षक आरडी सिंह, सअनि निरंजन पांडेय पहुंचे और बंद दरवाजे को तोड़वा दिया तथा पंखे की कड़ी में फंदे से झूल रहे शव को नीचे उतारा़
दो संवेदनशील पदों पर थे नियुक्त
सूत्रों की मानें तो निर्मलेंदु को नये प्लांट में पदस्थापित ना कर बी पावर प्लांट में दो संवेदनशील पदों पर डिप्टी चीफ टेक्निकल एवं स्टोर पर नियुक्त कर दिया गया था़ वह पदस्थापना के बाद से ही तनाव में थे़ एक पखवाड़ा पूर्व डीवीसी के सीवीओ डीके वर्मा ने निरीक्षण के दौरान स्टोर में जरूरत से ज्यादा खरीदे गये और जैसे-तैसे रखे गये मैटेरियल को लेकर डांट भी लगायी थी़ 21 अप्रैल को उन्हें ओडीटी चार में आवास संख्या 13 आवंटित कर दिया गया था़
घटना दुखदायी है़ डिप्टी चीफ ने आत्महत्या की है़ आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं है़ वैसे वह काफी कम बोलते थे़
कमलेश कुमार, प्रोजेक्ट हेड, बीटीपीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें