Advertisement
बोकारो क्लब : गोल्डेन जुबली समर कैंप छह से
1967 में हुई थी बोकारो क्लब की स्थापना 06 मई से 20 मई के दौरान लगेगा मेगा कैंप बोकारो क्लब की स्थापना 1967 में हुई थी. 2017 को बोकारो क्लब के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है़ इस उपलक्ष्य में क्लब में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. बोकारो क्लब में पहली बार गोल्डेन […]
1967 में हुई थी बोकारो क्लब की स्थापना
06 मई से 20 मई के दौरान लगेगा मेगा कैंप
बोकारो क्लब की स्थापना 1967 में हुई थी. 2017 को बोकारो क्लब के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है़ इस उपलक्ष्य में क्लब में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. बोकारो क्लब में पहली बार गोल्डेन जुबली मेगा समर कैंप 2017 का आयोजन छह मई से 20 मई के दौरान होगा. समर कैंप में तैराकी, बैडमिंटन, डांस, माउथ आर्गन, चेस, कराटे, रोप स्किपिंग, फिटनेस एक्सरसाइज, म्यूजिक्ल फन, क्विज, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा. सभी खेलों का प्रशिक्षण प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा.
विज्ञान पर आधारित खेल होगा आकर्षक का केंद्र : समर कैंप का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण चेन्नई की लर्निज कंपनी की ओर से आयोजित विज्ञान पर आधारित खेलों का होगा़ लर्निज द्वारा खेल के माध्यम से बच्चों को विज्ञान सिखाना व विज्ञान के प्रति रुचि जगाने का उद्देश्य होगा़ इसके तहत स्पेस साइंस, टेलिस्कोप, वर्चुअल रिएलिटी, शॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल, बैकयार्ड एक्सपेरिमेंट व कॉगनिटीव स्किल्स के बारे में बताया जायेगा. लर्निज द्वारा इन सभी के लिए क्लब के सदस्य से 550 रुपया व गैर सदस्य से 700 रुपया का शुल्क लिया जायेगा.
पांच मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं स्टूडेंट्स : छह मई को उद्घाटन के अवसर पर सभी ट्रेनर अपने टीम के सदस्यों के साथ मौजूद रहेंगे और बच्चों को अपने खेल के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. समर कैंप में बोकारो के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं. कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक बच्चे बोकारो क्लब के ऑफिस में सुबह 10 बजे से एक बजे तक व शाम को 6 बजे से 10 बजे तक शुल्क जमा कर पांच मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
गोल्डेन जुबली मेगा समर कैंप में पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास के माध्यम से बच्चों को खुश रहना, तनाव हटाना, अच्छे व्यवहार करना, सामाजिक दायित्व, स्मार्ट बनना आदि उपयोगी आदतों के बारे में जानकारी दी जायेगी. कैंप का उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों में खेल व ज्ञान के प्रति जागरूक करने का है़ स्वास्थ्य वर्धन के लिये कैंप में प्रतिदिन सुबह फिटनेस एक्सरसाइज के साथ शारीरिक व्यायाम भी करवाया जायेगा.
विनय आनंद-महासचिव, बोकारो क्लब-सेक्टर 5
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement