20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास: पंचायत समिति की बैठक में हंगामा, फटकार, बहिष्कार, धरना अफसरों को बंद कर, काट दी बिजली

चास प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की शनिवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. बोकारो एमओ द्वारा सही जवाब नहीं देने पर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही बीडीओ कपिल कुमार सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को प्रमुख सभागार में तीन घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाये रखा और बिजली काट […]

चास प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की शनिवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. बोकारो एमओ द्वारा सही जवाब नहीं देने पर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही बीडीओ कपिल कुमार सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को प्रमुख सभागार में तीन घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाये रखा और बिजली काट दी. सदस्य प्रमुख सभागार के समक्ष धरना पर भी बैठ गये.

चास: बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही स्थायी समिति को भंग कर फिर से गठन करने को लेकर कुछ सदस्य आमने-सामने आ गये. प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने चैनपुर पंचायत में संचालित साईं राम महिला मंडल की जनवितरण दुकान पर एमओ से कई सवाल किये. इस पर बोकारो एमओ ने कहा कि इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बिना कुछ भी जवाब नहीं दिया जा सकता है. इस पर सदस्य आक्रोशित हो गये. बैठक का बहिष्कार कर सभागार में बीडीओ सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को बंधक बना लिया. सभागार के बाहर प्रमुख के नेतृत्व में सदस्य धरना पर बैठ गये. मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. धरना पर बैठे सदस्यों ने सभागार की विद्युत आपूर्ति भी बाधित कर दी. इससे सभागार में बंधक बने अधिकारी गरमी से परेशान हो गये. अधिकारियों में बेचैनी बढ़ने लगी. कुछ देर बाद उनके अनुरोध पर सदस्यों ने बिजली आपूर्ति शुरू कर दी. सदस्यों के आंदोलन की सूचना चास एसडीओ को दी गयी. चास एसडीएम सतीश चंद्रा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला ने प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों व प्रमुख सहित अन्य सदस्यों से वार्ता कर आंदोलन खत्म कराया. साथ ही बोकारो एमओ द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेने पर सदस्य शांत हुए. इसके बाद फिर से बैठक प्रमुख सभागार में प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर ठीक करने व जनवितरण प्रणाली की दुकानों से लाभुकों को नियमित रूप से अनाज वितरण करने का फैसला लिया गया.

विशेष सत्र में स्थायी समिति पर होगी चर्चा : दूसरी बार बैठक शुरू होते ही संदीप कुमार सहित अन्य सदस्यों ने फिर स्थायी समिति पर मांग उठायी. इस पर प्रमुख व सदस्य इसराफिल अंसारी ने कहा कि स्थायी समिति की मामले में विशेष सत्र बुला कर चर्चा की जायेगी. इस पर सदस्यों ने सहमति जतायी.

शिकायत और जवाब

प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि बैठक में लिये गये प्रस्तावों को लागू नहीं किया जाता है. सदन में बिना चर्चा के ही प्रस्ताव में ले लिया जाता है. सदस्यों द्वारा रखी गयी समस्याओं को दूर करने में अधिकारी गंभीर नहीं है. चास बीडीओ ने कहा कि अधिकारी विकास के प्रति गंभीर हैं. सभी समय पर काम कर रहे हैं. अगर कहीं किसी भी अधिकारी की कार्यसंस्कृति के खिलाफ शिकायत मिली, तो कार्रवाई की जायेगी.

जांच कमेटी गठित

पंचायतों में हुई टेंकर व सोलर लाइट की खरीदारी मामले की जांच करने का फैसला लिया गया. इसके लिए प्रमुख के नेतृत्व में कमेटी बनायी गयी. इसमें उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, चास बीडीओ कपिल कुमार, इसराफिल अंसारी, रघुनाथ टुडू, संदीप महतो, मनवर अंसारी, वंदना देवी, वीणा देवी, परमाकर, रीना देवी, कपूर देवी आदि को रखा गया है. एक कनीय अभियंता को शामिल करने का फैसला लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें