धान क्रय के मसले पर भी सदस्यों ने हंगामा किया. सदस्यों ने कहा : आवेदन फार्म खो जाने के कारण किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं. जिप अध्यक्ष सुषमा देवी के अलावा अन्य सदस्यों ने पिछली बैठक में लिए गये प्रस्तावों का अबतक अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा : गरमी के पूर्व सभी विद्यालयों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चापाकल लगाना सुनिश्चित करे.
Advertisement
मासिक समीक्षा: प्रस्तावों का अनुपालन नहीं होने पर भड़के जिप सदस्य गरमी में कंबल नहीं, स्कूलों में पानी चाहिए
बोकारो: तीन महीने के बाद शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक हंगामेदार रही. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण विद्युत विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं 4,15,000 रुपये की फर्जी निकासी पर नावाडीह के पंचायत सेवक को निलंबित करने की मांग उठी. […]
बोकारो: तीन महीने के बाद शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक हंगामेदार रही. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण विद्युत विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं 4,15,000 रुपये की फर्जी निकासी पर नावाडीह के पंचायत सेवक को निलंबित करने की मांग उठी.
निर्णयों का अनुपालन हो सुनिश्चित : डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ राम लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा : सभी पदाधिकारी जन समस्याओं के प्रति सजग रहें तथा बैठक में लिये निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करें. जिप सदस्य भरत यादव ने कहा : पाइप लाइन का विस्तारीकरण किया जाय. एजेंडा बनाने में सदस्यों की सहमति ली जाय. जिप सदस्य ने मछुआ आवास मछुआ के बजाय दूसरे लोगों को देने का मामला उठाया व जांच की मांग की. उक्त मामले में जांच करने का निर्देश दिया गया. वहीं गरमी में कंबल खरीदारी का मामला सामने आया. पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी राशि विलंब से जिला को आवंटित की गयी थी.
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का मामला : जिप सदस्य संजय कुमार ने सतनपुर में शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी के मामले को उठाया. उन्होंने कहा: मामले की जांच की मांग की गयी, लेकिन अब तक जांच कागजों में ही हो रही है. अब तक किसी पदाधिकारी ने जांच नहीं की. बैठक में सभी जिला परिषद सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा जिसे सूचीबद्ध कर अनुपालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सिविल सर्जन डॉ. सोबान मुर्मू, जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी पीवीएन सिंह सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement