19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में लोगों ने कार्यालय घेरा

गांधीनगर: डीवीसी बेरमो माइंस में गुरुवार को किये गये हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में ओल्ड कॉलोनी व रामनगर के लोगों ने कार्यालय का घेराव किया व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण बड़े-बड़े बोल्डर कई आवासों पर गिरे. वहां खेल रहे बच्चे व बैठीं महिलाएं बाल-बाल बचे. […]

गांधीनगर: डीवीसी बेरमो माइंस में गुरुवार को किये गये हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में ओल्ड कॉलोनी व रामनगर के लोगों ने कार्यालय का घेराव किया व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण बड़े-बड़े बोल्डर कई आवासों पर गिरे. वहां खेल रहे बच्चे व बैठीं महिलाएं बाल-बाल बचे. रेणु सिंह, पवन सिंह, आशीष गोस्वामी व गुड्डू के घर का छज्जा गिर गया.

कॉलोनी के नजदीक तक माइंस पहुंच गयी है. सुरक्षा का ख्याल रखे बगैर ब्लास्टिंग की जा रही है. लोग सहमे रहते हैं. प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग बंद करे, नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा. प्रमुख गिरिजा देवी, मुखिया ललन सिंह ने कार्यालय पहुंच कर लोगों से जानकारी ली. कहा कि प्रबंधन कॉलोनी के लोगों को डरा कर हटाना चाह रहा है, पर ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.

डीवीसी पहले बुनियादी सुविधाओं के साथ यहां के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करें. कार्यालय में किसी अधिकारी के नहीं मिलने पर लोगों ने आक्रोश जताया. मौके पर रेणु शर्मा, दीपा सिंह, नीलू सिंह, रीमा सिंह, आशा देवी, श्वेता सिंह, सुमन सिंह, दिपा कुमारी, स्वीटी, छोटी, अन्नु, सविता सिंंह रानी सिंह, पूजा रानी, इन्प्दु, पवन सिंह, दया दुबे, कुसूम देवी, सुनिता देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें