मकर संक्रांति. तेलमोच्चो पुल में टुसु महोत्सव का आयोजन, उमड़ी भीड़
Advertisement
सांस्कृतिक धरोहर है टुसु : अमर
मकर संक्रांति. तेलमोच्चो पुल में टुसु महोत्सव का आयोजन, उमड़ी भीड़ शनिवार को मकर संक्रांति का त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. कई जगह मेला लगा और टुसु महोत्सव का आयोजन हुआ. चास : तेलमच्चो पुल के पास बिनोद बिहारी महतो पार्क में झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से टुसु महोत्सव का आयोजन […]
शनिवार को मकर संक्रांति का त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. कई जगह मेला लगा और टुसु महोत्सव का आयोजन हुआ.
चास : तेलमच्चो पुल के पास बिनोद बिहारी महतो पार्क में झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से टुसु महोत्सव का आयोजन किया गया. नदी में स्नान के लिए लोगों की भीड़ जुटी. इसके बाद लोगों ने मेला का भी आनंद लिया.
मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि टुसु पर्व ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक धरोहर भी है. टुसु के लोकगीतों में संस्कृति की सुगंध मिलती है. टुसु संस्कृति को बचाये रखने के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय है. मंच के संयोजक राजेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड संस्कृति का प्रदेश है. आदिवासी सभ्यता के अनुसार यहां कई पर्व-त्योहार मनाये जाते हैं.
लेकिन, समय के साथ संस्कृति गौण हो रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. संस्कृति बचा कर ही मानवता को बचाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन पार्वती चरण महतो ने करते हुए कहा कि मंच की कोशिश संस्कृति की रक्षा करना है. टुसु पर्व भाइयों की रक्षा की कामना को लेकर मनाया जाता है. मौके पर सभी भाइयों को भी बहनों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए.
प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा : महोत्सव में टुसु प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें दो दर्जन से अधिक टुसु मंडलियों ने भाग लिया. जामगोड़िया की टुसु मंडली प्रथम और जामगोड़िया गांव की ही अनोखी टुसु मंडली द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. पुपुनकी, अलकुशा, ढेवाटांड़, कामनागोड़ा, भतुआ, प्रतापपुर, नारायणपुर, दुर्गापुर, डूमरजोर, लेवाटांड़,
जोल्हाडीह, सेक्टर 12, लबुडीह, सरयूडीह, कुंजी आदि गांवों की टुसु मंडली ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. अनिता देवी, सरिता देवी, नरेश महतो, शिवलाल केवट, इसराफिल अंसारी, लंकेश्वर महतो, कार्तिक महतो, खिरोधर महतो, शिवनाथ प्रमाणकि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement