बोकारो: बोकारो में 10वीं बोर्ड दे रहे परीक्षार्थी अलर्ट! स्कूलों में 11वीं में साइंस, कॉर्मस व आर्ट्स संकाय में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म और एंट्रेंस टेस्ट का सिलेबस मिलना शुरू हो गया है. शहर के प्राइवेट स्कूलों में 11वीं दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है.
कई स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ स्कूलों में मार्च-अप्रैल में फॉर्म मिलेगा. अभिभावक प्राइवेट स्कूलों के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर लगातार खुद को अपडेट रखें. प्राइवेट स्कूलों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा से पहले ही 11वीं में दाखिले की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डीपीएस बोकारो, चिन्मय विद्यालय, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी घोषित कर दी गयी है. इधर, पेंटीकॉस्टल, डीएवी-4, जीजीपीएस व बोकारो पब्लिक स्कूल में फार्म मिलने की तिथि घोषित कर दी गयी है. चिन्मय विद्यालय में क्लास 11 के साथ-साथ 9वीं में एडमिशन के लिए भी ऑन लाइन आवेदन शुरू है. 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 01 मार्च है. विद्यार्थियों ने ऑन लाइन आवेदन शुरू कर दिया है.