22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 79 शाखा डाकघर होंगे ऑनलाइन

योजना. पेमेंट बैंक के रूप में सेवा देंगे डाकघर, गांव-गांव तक पहुंचेंगी सुविधाएं डाक विभाग ने वर्ष 2016 में कई योजनाएं शुरू की. नये वर्ष 2017 में कई योजनाएं शुरू करेगा, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. बोकारो : नये वर्ष में पोस्ट ऑफिस पूर्ण रूप से पेमेंट बैंक के रूप में दिखेगा. सितंबर 2017 […]

योजना. पेमेंट बैंक के रूप में सेवा देंगे डाकघर, गांव-गांव तक पहुंचेंगी सुविधाएं

डाक विभाग ने वर्ष 2016 में कई योजनाएं शुरू की. नये वर्ष 2017 में कई योजनाएं शुरू करेगा, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.
बोकारो : नये वर्ष में पोस्ट ऑफिस पूर्ण रूप से पेमेंट बैंक के रूप में दिखेगा. सितंबर 2017 तक दूर-दराज के गांवों तक बैंकिंग सुविधा घर-घर तक पहुंचायी जायेगी. यह बातें सेक्टर-2 प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि शहर और कस्बों के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 79 शाखा डाकघरों को ऑन लाइन किया जायेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. डिजिटलाइजेशन के तहत अब शाखा डाकपाल को हैंड डिवाइस दिये जायेंगे. डाक मंडल कार्यालय में हैंड डिवाइस पहुंच गये हैं.
रुरल इंफ्रोमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट में बोकारो जिले का चयन किया गया है. शाखा डाकघर ऑनलाइन होने से ग्रामीण खाताधारकों को ऑन लाइन बैंकिंग सुविधा मिलेगी.
बायोमीट्रिक से होगा लेन-देन : डाकघर में बचत खाते में रुपये जमा और निकासी करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है. बायोमीट्रिक से जमा व निकासी
की सुविधा शुरू की गयी है. इसमें
केवल अपने अंगूठे का निशान देना होता है. डाकघरों में बायोमीट्रिक सुविधा से पैसा जमा-निकासी को
देखते हुए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. इस प्रकार से बचत खाते से आधार कार्ड लिंक रहने पर ही जमा-निकासी हो सकेगी. जिस डाकघर में जमा-निकासी के लिए बायोमीट्रिक सुविधा नहीं है, वहां यह नियम लागू नहीं होगा.
बोकारो जिले का रूरल इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट में हुआ है चयन
प्रधान डाकघर में कंप्यूटर से काम करते डाक कर्मी व उपस्थित ग्राहक. फोटो। प्रभात खबर
नये साल में मिलेंगी कई सुविधाएं : अनिल
झारखंड परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय डाक विभाग रांची समेत राज्य के सभी जिले में उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहा है. बोकारो में सितंबर-2017 से पहले पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा, माइक्रो एटीएम की सुविधा, बायोमीट्रिक से कैश लेने देने की सुविधा, नोडल डिलिवरी केंद्र की सुविधा, लेटर बॉक्स में बार कोड की सुविधा, पासपोर्ट बनवाने की सुविधा आदि की शुरुआत होगी.
2016 में बोकारो डाकघर में शुरू हुईं कई सेवाएं
ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा के पेमेंट की सुविधा
डाक जीवन बीमा के ऑनलाइन सेवा एवं ट्रैकिंग
प्रधान डाकघर के ग्राहकों को एटीएम की सुविधा
सभी उप-डाकघर व शाखा डाकघर में सोलर सिस्टम की सुविधा
पोस्ट शॉपी में दैनिक उपयोग वाले 20 से अधिक सामान की बिक्री
माइ स्टांप योजना की सुविधा
आउटसोर्सिंग के माध्यम से युवक-युवती को रोजगार मुहैया
चीरा चास में उप डाकघर खुला
बचत खाता समेत अन्य को आधार से जोड़ने का कार्य
प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री बीमा योजना
इ-स्टांप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें