पेटरवार : आदिवासी सामाजिक शिक्षा सांस्कृतिक संघ की बोकारो इकाई की बैठक पेटरवार उच्च विद्यालय के मैदान में हुई. अध्यक्षता अशोक कुमार हांसदा ने की. अशोक कुमार हांसदा ने कहा कि आसेका के विभिन्न प्रखंडों में ओलचिकी लिपि में संताली भाषा की शिक्षा प्रशिक्षण, समाज, साहित्य, संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज बचाती है.
संताली शिक्षक प्रशिक्षण की दो वर्षीय वार्षिक परीक्षा एवं संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अवधि फरवरी 2017 तक कर दी गयी है. दोनों की परीक्षा 2017 के मार्च में होगी. कहा : ऑल इंडिया संताली एजुकेशन काउंसिल के कार्यकर्ता गलत तरीके से गलत पंजीयन संख्या बताकर लोगों को प्रवेश करा रहे हैं. मौके पर आसेका के द्वारा इसका विरोध करने का निर्णय हुआ. बैठक में राजेंद्र सोरेन, दशरथ मांझी, कारण किस्कू, लखीराम, साहेबराम आदि उपस्थित थे.