20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्राटेदार अंगरेजी बोलेंगे स्टूडेंट्स

बोकारो: हाय, हाउ आर यू? आइ एम फाइन..सीबीएसइ बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थी अब फर्राटेदार अंगरेजी बोलेंगे. सीबीएसइ बोर्ड ने क्लास 9वीं-11वीं के अंगरेजी विषय के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. इसमें अंगरेजी बोलने पर जोर दिया गया है. बोर्ड ने इसके लिए अंक भी निर्धारित किया है. […]

बोकारो: हाय, हाउ आर यू? आइ एम फाइन..सीबीएसइ बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थी अब फर्राटेदार अंगरेजी बोलेंगे. सीबीएसइ बोर्ड ने क्लास 9वीं-11वीं के अंगरेजी विषय के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है.

इसमें अंगरेजी बोलने पर जोर दिया गया है. बोर्ड ने इसके लिए अंक भी निर्धारित किया है. इसलिए सीबीएसइ के छात्रों को अंगरेजी में अधिक अंक लाने के लिए अब बिना ङिाझक के फर्राटेदार अंगरेजी बोलनी ही होगी. सीबीएसइ स्कूलों में इस साल से 9वीं और 11वीं के छात्रों को लिखित के साथ अंगरेजी की मौखिक परीक्षा भी देनी होगी. बोर्ड ने अंगरेजी के प्रश्न पत्र के अंक कम कर उसमें अलग से स्पीकिंग एंड लिसनिंग असेसमेंट (एएसएल) जोड़ दिया है. सीबीएसइ के अनुसार छात्र को बेहतर अंगरेजी बोलने का अभ्यास होना चाहिए, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूरी भाषा है.

स्कूलों को मिला निर्देश
सीबीएसइ बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किये हैं कि 15 मार्च तक 9वीं और 11वीं के छात्रों की यह परीक्षा कराकर इसका पूरा डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दें. 9वीं में अब अंगरेजी का पेपर 70 अंकों का होगा और उसमें 20 अंकों का एएसएल होगा. 11वीं में अंगरेजी का पेपर 80 अंकों का होगा और उसमें 10 अंक का एएसएल होगा. बाकी दस नंबर ओटीबीए (ओपन टेक्स्ट बुक एग्जाम) के होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें