सरकार के तरफ से इस मामले में विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार राय (आरके राय) ने बहस की . न्यायालय में यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 249/15 व बीएस सिटी थाना कांड संख्या 179/15 के तहत चल रहा है.
यह घटना 15 अप्रैल 2015 को सेक्टर 12 के हनुमान नगर स्थित विवाहिता के ससुराल में हुई थी. घटना की प्राथमिकी चंदनकियारी थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी विवाहिता के पिता हराधन रजवार ने दर्ज करायी थी. हराधन रजवार की पुत्री कविता कुमारी की शादी 25 फरवरी 2015 को हनुमान नगर निवासी संतोष रजवार के साथ हुई थी. विदाई के बाद पति द्वारा दहेज में बाइक की मांग कर कविता को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. बाइक नहीं मिलने पर पति ने शादी के एक माह 21 दिन के अंदर कविता के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जला दिया.