बोकारो: एसिड पीड़िता सोनाली मुखर्जी ने बोकारो समाहरणालय में अपना योगदान दिया. उन्होंने मीडिया और समाहरणालय के कई अधिकारियों के सामने सोनाली ने योगदान दिया. स्थापना उपसमाहर्ता राजेश राय ने सोनाली से योगदान पत्र लिया.
व्यस्तता के कारण बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने सोनाली से मुलाकात नहीं कर पाये. मंगलवार को फिर से सोनाली को बुलाया गया है.
1113 शिक्षकों का प्रोमोशन जल्द : डीसी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के स्थापना समिति की बैठक हुई. इसमें किसी के तबादले पर अभी तब फैसला नहीं लिया जा सका है. पर, बैठक में 1988 की वरीयता सूची की आधार पर ग्रेड-2 से ग्रेड-3 में प्रोमोशन पर चर्चा हुई. विभाग प्रोमोशन को लेकर अपनी तैयारी कर रहा है. हालांकि इस बात की पुष्टि डीएसइ विनीत कुमार ने नहीं की. बैठक मुख्य रूप से समिति के सदस्य डीइओ राजीव लोचन और कल्याण पदाधिकारी राकेश दुबे मौजूद थे.