सनी नाम लेते ही लोगों के दिमाग में सनी लियोन का नाम पहले आता है और सनी देओल का बाद में. सनी देओल को तो भूला ही दिया गया है और सनी लियोन को ही याद रखते हैं.
सनी देओल इस समय यमला पगला दीवाना 2 के कारण थोड़ा चर्चा में भी हैं. खैर… बॉलीवुड के ये दोनों सनी दो-दो हाथ कर रहे हैं. किसी अखाड़े में नहीं. इन दोनों की फिल्में 11 अक्टोबर को आमने-सामने होगी. सनी देओल की ‘सिंह साहब द ग्रेट’ और सनी लियोन की ‘रागिनी एमएमएस 2’ एक ही दिन रिलीज होगी. एक्शन और बोल्डनेस का यह मुकाबला रोचक होगा. पलड़ा किसका भारी रहेगा? ये तो आप बताइए.