17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र व उपस्थिति बनी छात्र नेताओं के लिए परेशानी

छात्र संघ चुनाव 2016. चुनाव प्रक्रिया 21 से 27 नवंबर तक छह वर्षों के बाद छात्र संघ चुनाव की घोषणा (21 से 27 नवंबर 2016 तक) की गयी है. इसके बाद कॉलेजों में गहमागहमी बढ़ गयी है. छात्र नेता कॉलेजों में समस्याओं की सूची तैयार करने में जुट गये हैं. बोकारो : इस बार छात्र […]

छात्र संघ चुनाव 2016. चुनाव प्रक्रिया 21 से 27 नवंबर तक

छह वर्षों के बाद छात्र संघ चुनाव की घोषणा (21 से 27 नवंबर 2016 तक) की गयी है. इसके बाद कॉलेजों में गहमागहमी बढ़ गयी है. छात्र नेता कॉलेजों में समस्याओं की सूची तैयार करने में जुट गये हैं.
बोकारो : इस बार छात्र संघ चुनाव में लिडे कमेटी ने जो चुनाव का नियम व शर्त बनाया है. इससे छात्र नेताओं के बीच उम्र व उपस्थिति को लेकर परेशानी खड़ी हो गयी है. साथ ही साथ चुनाव में किसी भी पार्टी का नाम लेकर उम्मीदवार नामांकन परचा दाखिल नहीं कर सकते हैं. बोकारो कॉलेज में कुल मतदाता 4060 है. जबकि अन्य कॉलेजों की स्थिति भी कमोबेश यही है. सभी जगहों पर मतदाताओं की संख्या 3500 से 4000 के बीच है.
डिग्री कॉलेजों में ही होंगे चुनाव : विश्व विद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव का मापदंड तय किया गया है. इसमें विभावि के तहत चलने वाले डिग्री कॉलेज में ही चुनाव कराये जायेंगे. चुनाव में प्रतिनिधि के तौर पर वही विद्यार्थी खड़े हो सकते हैं, जो डिग्री कॉलेज में डिग्री, पीजी, बीएड के विद्यार्थी हो.
बोकारो के एक कॉलेज में डिग्री सहित अन्य (मताधिकार वाले) विषयों के लगभग 3500 से 4000 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
कॉलेजों में मतदाताओं की संख्या 3500 से 4000 के बीच
चुनाव में खड़े होने की शर्त
स्नातक के विद्यार्थी : उम्र 17 से 22 के बीच
बीएड व पीजी के विद्यार्थी : उम्र 24 से 25 के बीच
उपस्थिति (75 प्रतिशत अनिवार्य)
मतदान करने वाले विद्यार्थी
स्नातक, पीजी, बीएड, बायोटेक : सत्र 2014-17, सत्र 2015-18, सत्र 2016-19
चुनाव में खड़े होने की शर्त
स्नातक के विद्यार्थी : उम्र 17 से 22 के बीच
बीएड व पीजी के विद्यार्थी : उम्र 24 से 25 के बीच
उपस्थिति (75 प्रतिशत अनिवार्य)
मतदान करने वाले विद्यार्थी
स्नातक, पीजी, बीएड, बायोटेक : सत्र 2014-17, सत्र 2015-18, सत्र 2016-19
इन डिग्री कॉलेजों में होना है चुनाव
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, बोकारो
चास कॉलेज चास, चास
रणविजय स्मारक महाविद्यालय, सेक्टर 12
बोकारो महिला महाविद्यालय, सेक्टर तीन
स्वामी सहजानंद कॉलेज, चास
चास महिला महाविद्यालय, चास
केबी कॉलेज, बेरमो, फुसरो
आरपीएस कॉलेज, चंद्रपुरा
झब्बू सिंह कॉलेज, फुसरो
तेनुघाट कॉलेज, तेनुघाट
कॉलेज में पेयजल व प्ले ग्राउंड की समस्या बनी हुई है. छात्र नेता को छात्रहित में जरूरी समस्याओं को सुलझाना होगा.
प्रीतम कुमार मुंडा, सेक्टर नौ
कॉलेज के हॉस्टल की समस्या गंभीर है. शौचालय की व्यवस्था काफी खराब है. पानी नहीं आता है. इसे देखना होगा.
विनोद सोरेन, हॉस्टल, सेक्टर छह
कॉलेज में जो खेल होता है. उसके लिए बाहर के स्टेडियम का प्रयोग किया जाता है. स्टेडियम को बेहतर बनाया जाना चाहिए.
सोनालाल, हॉस्टल, सेक्टर छह
कॉलेज में जो भी समस्या है. उसे हर हाल में सुलझाया जायेगा. स्टेडियम, पेयजल, पुस्कालय, रीडिंग रूम सहित सभी पर ध्यान है.
दीपक कुमार शर्मा, छात्र नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें