इसी शिकायत के आलोक में डीसी के निर्देश पर सीओ विजय सिंह बिरुवा ने उक्त कार्रवाई की. सीओ ने शिकायतकर्ताओं बुंडू निवासी शिव कुमार प्रसाद, गागी निवासी हरेंद्र प्रसाद, कोह निवासी शंकर बेदिया, सदमा निवासी कैलाश महतो एवं चरगी पंचायत के लरबदार निवासी राजेंद्र कुमार टुडू के आरोपों को सही पाया.
शिकायतकर्ताओं ने अपने आवेदनों में कहा था कि बुंडू में संचालित प्रज्ञा केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने के नाम पर प्रति कार्ड एक सौ से लेकर सात सौ रुपये लेता था. अंचल अधिकारी ने मामले की जांचोपरांत प्रज्ञा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर बिनोद जायसवाल के विरुद्व पेटरवार थाना में कांड संख्या 96/16 के तहत एक मामला दर्ज कराया है.