बोकारो: वाहन चोरों ने सेक्टर चार, सिटी पार्क, चास के बाइ पास रोड व सेक्टर नौ खटाल से चार वाहनों की चोरी कर ली. नगर के सेक्टर चार इ, गली संख्या आठ, आवास संख्या 2233 निवासी अरुण कुमार पांडेय की मारुति कार (बीआर17जे-0051) उनके आवास के पास से रात के समय चोरी हो गयी. हालांकि सिटी सेंटर से उनकी कार को बरामद कर लिया गया. बरामद कर लिया गया.
नगर के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 366 निवासी शिव नारायण सिंह की हीरो होंडा बाइक (जेएच09आर-8609) सिटी पार्क स्थित डेफोडिल्स रेस्टोरेंट के पास से चोरी हो गयी. श्री सिंह शाम के समय रेस्टोरेंट के पास बाइक लॉक कर सिटी पार्क में घूम रहे थे. आधा घंटा के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
चास के बाइ पास रोड निवासी शिव हरि बंका की दुकान में रात के समय चोरी की घटना हुई. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर हीरो होंडा बाइक (जेएच09जे-7898) व दो कंप्यूटर सेट चुरा लिया. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17, आवास संख्या 1498 निवासी अशोक कुमार की बाइक (जेएच09सी-3073) सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या एक स्थित मसजिद खटाल के पास से चोरी हो गयी. अशोक बाइक से दूध लेने खटाल आये थे. बाइक को लॉक कर खड़ा किया था. 20 मिनट के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी. उल्लेखनीय है कि चास व बोकारो में इन दिनों वाहन चोरों ने आम लोगों के नाक में दम कर दिया है. प्रत्येक दिन चास व बोकारो के विभिन्न शहरी क्षेत्र से एक दो वाहनों की चोरी हो रही है. घटना के बाद आम लोगों को केवल एफआइआर दर्ज करा कर ही संतोष होना पड़ रहा है.