Advertisement
फेस्टिव लोन मेला में 130 लोगों को मिला ऋण
बोकारो : समाज के आर्थिक विकास में बैंक का अहम रोल होता है. वर्तमान में भी लोग जानकारी के अभाव में बैंकिंग योजना से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में जरूरत है कार्यशाला लगा कर लोगों को जानकारी मुहैया कराने की. खास कर मुद्रा व स्टैंडअप लोन की ओर बैंक को विशेष जानकारी देनी चाहिए. […]
बोकारो : समाज के आर्थिक विकास में बैंक का अहम रोल होता है. वर्तमान में भी लोग जानकारी के अभाव में बैंकिंग योजना से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में जरूरत है कार्यशाला लगा कर लोगों को जानकारी मुहैया कराने की. खास कर मुद्रा व स्टैंडअप लोन की ओर बैंक को विशेष जानकारी देनी चाहिए. यह बात बोकारो उपायुक्त राम महिमापत रे ने कही. सोमवार को सेक्टर 04 स्थित भारतीय स्टेट बैंक- आरबीओ व शाखा में दो दिवसीय फेस्टिव लोन मेला शुरू हुआ.
श्री महिमापत रे ने बतौर मुख्य अतिथि मेला का उद्घाटन किया. पहले दिन बैंक की ओर से आठ लोगों को स्टेंडअप योजना के तहत 80 लाख रुपये लोन दिया गया. साथ ही 12 लोगों को मुद्रा लोन योजना के तहत 50 लाख रुपया का कर्ज दिया गया. लाभार्थी को डीसी ने चेक सौंपा. मेला में आठ कार कंपनी व छह बिल्डर कंपनी ने हिस्सा लिया. कार लोन के लिए 20 लोगों ने आवेदन किया. इनमें से आठ को स्वीकृति दी गयी. वहीं होम लोन के लिए आठ लोगों ने आवेदन दिया. इसमें से तीन को स्वीकृति मिली. मेला के दूसरे दिन मंगलवार को कई कार्यक्रम हुए.
8.5 लाख का सिक्का व नया नोट वितरण : खुदरा की समस्या से निजात पाने के लिए 10 का सिक्का व नया नोट वितरण शिविर लगाया गया. साढ़े आठ लाख से अधिक की राशि का सिक्का व नोट बांटा गया. एसबीआइ- आरबीओ- बोकारो की रिजनल मैनेजर रंजीता शरण सिंह ने कहा : बैंक का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है. इसी मकसद से मेला लगाया जाता है. लोन के लिए जरूरी नियम पूरा करने वालों की मदद बैंक करेगा. मौके पर आरबीओ चीफ मैनेजर धर्मेंद्र ठाकुर, चीफ मैनेजर प्रणव सरकार, रास्मेक के एजीएम गजाली इमाम समेत एसबीआइ- बोकारो के सभी शाखा के प्रबंधक व पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement