जरीडीह प्रमुख बाबूचांद सोरेन ने कहा : मनरेगा के काम के लिए बहाल रोजगार सेवकों 17 में से 14 ही है. इस कारण मनरेगा के कार्य की मॉनीटरिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है. वेतन समय से नहीं मिलने के कारण तीन वर्ष के अंतराल में चार रोजगार सेवकों ने इस्तीफा सौंप दिया है. बीपीओ पवन कुमार गुप्ता ने कहते हैं कि एक-एक रोजगार सेवक को दो-दो पंचायतों का काम देखना पड़ रहा है़
Advertisement
प्रभार के भरोसे जरीडीह प्रखंड
जैनामोड़:" जरीडीह प्रखंड में अधिकारियों व कर्मियों की कमी की वजह से काम काज पर प्रभाव पड़ रहा है. इस वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है. राइट टू सर्विस एक्ट का अनुपालन भी नहीं हो पा रहा है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार बीडीओ को मिला हुआ है. सीडीपीओ के […]
जैनामोड़:" जरीडीह प्रखंड में अधिकारियों व कर्मियों की कमी की वजह से काम काज पर प्रभाव पड़ रहा है. इस वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है. राइट टू सर्विस एक्ट का अनुपालन भी नहीं हो पा रहा है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार बीडीओ को मिला हुआ है. सीडीपीओ के नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्रों में मनमानी व अनियमितता भी सामने आ रही है़ शैलेंद्र कुमार का तबादला हो जाने के बाद जरीडीह बीइइओ का प्रभार पेटरवार के बीइइओ राकेश रंजन को मिला हुआ है़.
बीएओ, बीडब्लूओ व जेएसएस का पद वर्षों से रिक्त : प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व प्रखंड सांख्यिकी पर्यववेक्षक जैसे प्रमुख पद भी खाली हैं. इनका काम भी प्रभार से चल रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी के प्रभार में निमाई कुंभकार व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पद पर बीसीओ मनोज कुमार बीते कई वर्षों से हैं. 18 चौकीदार में 16 ही है़ सीडीपीओ का पद 2013 से अनिता कुजुर के स्थानांतरण के बाद से खाली है. फिलवक्त बीडीओ ही सीडीपीओ के आतिरिक्त प्रभार में हैं. वही पांच महिला पर्यवेक्षक में तीन ही पदस्थापित हैं. यहां लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement