ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

डीटीओ ने किया योजना का उद्घाटन बोकारो : बोकारो में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डीटीओ दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लोग घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है. मंगलवार को इस योजना का उद्घाटन डीटीओ जयदीप तिग्गा ने किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2016 5:35 AM

डीटीओ ने किया योजना का उद्घाटन

बोकारो : बोकारो में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डीटीओ दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लोग घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है. मंगलवार को इस योजना का उद्घाटन डीटीओ जयदीप तिग्गा ने किया. मौके पर डीआइओ एपी त्रिपाठी, डीटीओ कार्यालय के अरविंद कुमार समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.
सुविधा की शुरुआत करते डीटीओ, डीआइओ व उपस्थित कर्मी.
ये है प्रक्रिया
डीटीओ ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन डॉट गोव डॉट/सारथीसर्विस की साइट पर जाकर अपना विवरण व कागजात अपलोड कर आवेदन करना होगा. ऑनलाइन फार्म भरने के बाद आवेदक को एक कोड नंबर जारी होगा, जिसके जरिए वह अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक कार्यालय आकर शुल्क जमा और फोटो खिंचवा सकते है. इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जायेगा. आने वाले समय में ऑनलाइन फी जमा करने के साथ रिन्यूवल भी किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version