बोकारो: निजी विद्यालयों में री-एडमिशन, डोनेशन, वार्षिक एनुअल चार्ज आदि मुद्दों को लेकर दो फरवरी को चास स्थित रामरूद्र उवि मोड़ पर धरना दिया जायेगा. यह निर्णय पटेल नगर चास में हुई जनतंत्र मोरचा की बैठक में लिया गया.
अध्यक्षता मोरचा के महासचिव सह समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थक सुनील कुमार सिंह उर्फ अन्ना जी ने की. कहा : निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक ने मोरचा द्वारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान के दौरान आंदोलन में शामिल होने की बात कही.
श्री सिंह ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावक को धरना में शामिल होने की अपील की. मौके पर पंकज कुमार पांडेय, हीरा लाल प्रजापति, जवाहर प्रसाद, विनोद कुमार, अजय कुमार चौधरी, गोविंद नारायण सिंह, गुरुचरण रजवार, लक्ष्मी कांत मोदक, सपन कुमार, वासुदेव गोस्वामी आदि उपस्थित थे.