सेक्टर दो बी में रिश्तेदारों के विवाद को लेकर खूब हंगामा हुआ. मामला वैवाहिक विवाद का है.
Advertisement
सेक्टर दो बी. लगभग एक घंटे तक चला हंगामा
सेक्टर दो बी में रिश्तेदारों के विवाद को लेकर खूब हंगामा हुआ. मामला वैवाहिक विवाद का है. बोकारो : सेक्टर दो बी स्थित आवास संख्या 03-003 में रविवार की दोपहर कुछ महिलाएं व पुरुष दर्जनों की संख्या में अचानक पहुंचे. उक्त आवास में बीएसएल से सेवानिवृत्त हुए 70 वर्षीय मुनी लाल भगत व मुनी लाल […]
बोकारो : सेक्टर दो बी स्थित आवास संख्या 03-003 में रविवार की दोपहर कुछ महिलाएं व पुरुष दर्जनों की संख्या में अचानक पहुंचे. उक्त आवास में बीएसएल से सेवानिवृत्त हुए 70 वर्षीय मुनी लाल भगत व मुनी लाल की पत्नी चंपा देवी (65 वर्ष) थी. महिलाओं ने दोनों वृद्ध को देखकर हंगामा शुरू कर दिया. आस-पड़ोस के लोग जब तक कुछ समझ पाते महिलाओं का दल चंपा देवी व मुनी लाल भगत के साथ झड़प करने लगा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तब स्थिति नियंत्रित हुई. यह हाइ वोल्टेज ड्रामा लगभग एक घंटा तक चला.
बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप : घटना के बाद सेक्टर दो बी, आवास संख्या 03-003 निवासी चंपा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए स्थानीय बीएस सिटी थाना व एसपी के पास आवेदन दिया है. वहीं उनकी बहू बालीडीह की बियाडा बाजार निवासी पुष्पा कुमारी ने एफआइआर दर्ज कराने के लिए महिला थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पुष्पा कुमारी ने पति सुमन कुमार, भैसुर मनोज भगत, चंदन कुमार, ननद प्रतिमा सिन्हा, बेबी देवी, ननदोई उमेश सिन्हा व सास चंपा देवी को अभियुक्त बनाया है. विवाहिता पुष्पा कुमारी ने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों पर दहेज की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व जान मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
सास ने लगाया मारपीट व छिनतई करने का आरोप : सेक्टर दो बी निवासी चंपा देवी ने अपने आवेदन में बहू पुष्पा कुमारी, समधी धनई प्रसाद, समधन पार्वती देवी व बहू की बड़ी बहन को अभियुक्त बनाया है. बताया : उनका छोटा पुत्र सुमन कुमार उनके साथ आवास में नहीं रहता है. वह कहीं दूसरे जगह अकेले रहता है. सुमन ने अपनी पत्नी पुष्पा पर स्थानीय फैमिली कोर्ट में केस किया है. मायका में रह रही बहू को कुछ दिनों पूर्व कोर्ट का नोटिस मिला. इस बात से आक्रोशित होकर रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे अचानक बहू, अपने पिता,
माता, बड़ी बहन व लगभग 100 महिला-पुरुष को लेकर घर में आ
गयी. सभी लोग छोटा पुत्र सुमन को खोज रहे थे. जब उनलोगों को
बताया गया कि सुमन यहां नहीं रहता
है, तो सभी ने मिलकर घर में
तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया. मारपीट कर चंपा देवी से सोना का चैन व उनके पति से पर्स छीन लिया. पर्स में दो हजार रुपया नकद व अन्य कागजात था.
महिलाओं के चंगुल से बचने का प्रयास करती गृहस्वामी की पत्नी और महिलाओं से बात करते गृहस्वामी (नीचे).
क्या है मामला
मुनि लाल भगत के छोटे पुत्र सुमन कुमार की शादी 13 दिसंबर 2015 को बालीडीह के बियाडा बाजार निवासी पुष्पा कुमारी से हुई थी. मुनि लाल की पत्नी चंपा देवी ने बताया कि विवाह के बाद से ही उनकी बहू अक्सर घर में झगड़ा-लड़ाई कर आत्महत्या करने की धमकी देती रहती थी. मार्च में वह अपने मायके चली गयी. पुत्र सुमन कुमार व बहू पुष्पा कुमारी के बीच फैमिली कोर्ट में मामला लंबित है. इसी मामले को लेकर बहू पक्ष ने आज घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement