तलगड़िया: सियालजोरी थाना क्षेत्र के भागाबांध निवासी रावण महथा ने शुक्रवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सियालजोरी थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला : रावण महथा गुरुवार की शाम पांच बजे अपने छह सदस्यों के साथ घर में अंदर से बंद हो गया. शुक्रवार की सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीण संतोष महथा ने सियालजोरी थाना प्रभारी नुनुदेव राय को इसकी सूचना दी. पुलिस दलबल के साथ भागाबांध महथा टोला पहुंची. इसके बाद 10 बजे सुबह परिवार सहित रावण महथा घर से बाहर निकला.
ग्रामीणों व अपने साढ़ू संतोष महथा पर आरोप लगाया. कहा : परिवार में कुछ विवाद चल रहा है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीण व संतोष उन्हें थाना नहीं जाने दे रहे हैं. इस कारण परिवार सहित घर में बंद थे. अब पुलिस आ गयी है, तो मैं परिवार सहित बच जाऊंगा. थाना प्रभारी श्री राय रावण महथा व उनके भाई (परिवार सहित) को समझाया. दोनों पक्षों को लिखित शिकायत की बात कह कर एक बजे लौट गयी. इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि रावण महथा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.