जिले में 29,866 जमाबंदीधारकों पर गिर सकती है प्रशासन की गाज
Advertisement
अवैध जमाबंदी धारकों का आंकड़ा 66,000 पार
जिले में 29,866 जमाबंदीधारकों पर गिर सकती है प्रशासन की गाज बोकारो : बोकारो जिला में सरकारी भूमि (वन भूमि, गैरमजरूआ आदि)की बंदोबस्ती का आंकड़ा अब 66हजार को पार कर गया है. अंचलाधिकारियों द्वारा इसी सप्ताह सुपुर्द रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा मौजूदा लगभग 25 हजार एकड़ से बढ़ कर 66हजार 684 एकड़ हो गया […]
बोकारो : बोकारो जिला में सरकारी भूमि (वन भूमि, गैरमजरूआ आदि)की बंदोबस्ती का आंकड़ा अब 66हजार को पार कर गया है. अंचलाधिकारियों द्वारा इसी सप्ताह सुपुर्द रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा मौजूदा लगभग 25 हजार एकड़ से बढ़ कर 66हजार 684 एकड़ हो गया है. अभी चास समेत अन्य अंचलों में जांच जारी है. ऐसे में आंकड़ा के और भी बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इधर, मुख्य सचिव मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई की समीक्षा कर रही हैं.
जिले में 29,866 जमाबंदीधारक : अब तक की जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिला में 29,866 जमाबंदीधारकों की 66हजार 684 एकड़ भूमि की जमाबंदी सीओ समेत अन्य सक्षम पदाधिकारियों ने की है. इस जमाबंदी को अवैध मान कर प्रशासनिक स्तर से संबंधित जमाबंदीधारकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया चल रही है. प्रशासन अदालती निर्देश के बाद हुई जमाबंदी को ही वैध मान रहा है.
चास के कई इलाकों में भी होगी कार्रवाई : चास अंचल के कई इलाके में वर्षों पूर्व गैर मजरुआ भूमि की जमाबंदी हुई है. उक्त भूमि पर वर्षों से लोग रह रहे हैं तथा बड़े-बड़े भवन आदि बन गये हैं. भूमि की वर्तमान कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. चास में 566 व 559 खाता गैरमजरूआ भूमि है. इनमें सैकड़ों मकान आदि बने हुए हैं.
किस अंचल में कितनी जमाबंदी
अंचल जमाबंदीधारक जमाबंद भूमि (एकड़ में )
चास 1665 5331
चंदनकियारी 2362 7773
जरीडीह 3037 10,086
कसमार 1265 2342
पेटरवार 6209 15,000
गोमिया 2319 7121
बेरमो 1667 4053
नावाडीह 7872 11,698
चंद्रपुरा 3470 4563
कुल 29,866 66,684
सरकार के निर्देशानुसार जांच चल रही है. चास अंचल में और भूमि की जमाबंदी हुई है. इसलिए आंकड़े में बदलाव संभव है. अंचलाधिकारियों को सभी जमाबंदीधारकों को नोटिस किया जा रहा है. उसके बाद भूमि सुधार अधिनियम की धारा 4 (एच) के तहत जमाबंदी रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
जुगनु मिंज, अपर समाहर्ता, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement