बोकारो: बोकारो विधायक विरंची नारायण ने मंगलवार को चास स्थित भोजपुर कॉलोनी में 200 केवीए के नये ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. शनिवार को ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से स्थानीय लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान थे. लोगों ने विधायक को समस्या बतायी. विधायक ने अधीक्षण विद्युत अभियंता से बात की,
इसके बाद 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया. उद्घाटन के मौके पर जिला 20 सूत्री सदस्य संजय त्यागी, संतोष कुमार, अभियंता नागेंद्र तिवारी, वार्ड पार्षद श्रीकांत राय, हरे कृष्णा, मनोज उपाध्याय, अनूप पांडेय, लक्ष्मण कुमार, आरपी सिंह, रंजन कुमार, विनोद कुमार, राजू पांडेय, रवि कुमार, मुन्ना त्रिवेदी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.