22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 थानेदारों को रिवार्ड, 22 को सेंसर

एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी बोकारो : एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में लंबित मामलों के निष्पादन, कुर्की -वारंटों की तामिला आदि की समीक्षा की. बेहतर प्रदर्शन के लिए 13 थानेदारों को रिवार्ड दिया गया. वहीं 22 थानेदारों को सजा के तौर पर एक-एक सेंसर दिया गया. एसपी […]

एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी

बोकारो : एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में लंबित मामलों के निष्पादन, कुर्की -वारंटों की तामिला आदि की समीक्षा की. बेहतर प्रदर्शन के लिए 13 थानेदारों को
रिवार्ड दिया गया. वहीं 22 थानेदारों
को सजा के तौर पर एक-एक सेंसर दिया गया. एसपी ने कथारा जीएम के घर डकैती, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बियाडा में चोरी व भतुआ पुल के पास लूटपाट की घटना का उद्भेदन करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
विजुअल मैपिंग के आधार पर कार्य कर रही है पुलिस : एसपी ने बताया कि बोकारो पुलिस विजुअल मैपिंग के आधार पर कार्रवाई कर रही है. यह कारगर भी साबित हो रही है. शहर में बाइक चोरी, गृहभेदन आदि जैसे अपराध किस इलाके में अधिक हो रहे हैं, विजुअल मैपिंग के आधार पर यह पता चलता है. बाइक चोरी के लिए सिटी सेंटर, बीजीएच व दुंदीबाग इलाके और गृहभेदन के लिए सेक्टर 4 एफ, सेक्टर 12 आदि इलाकों को चिह्नित किया गया है. इन चिह्नित इलाकों पर अधिक फोकस किया जायेगा और अपराध रोकने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि मई माह में 21 बाइक चोरी हुई थी, जून में 17 बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसी तरह गृहभेदन की घटना में भी कमी आयी है.
सिटी थानेदार की लगी क्लास : समीक्षा के दौरान एसपी ने बीएस सिटी थानेदार का क्लास ली. एसपी ने कहा कि दुंदीबाग समेत अन्य स्थानों पर मादक पदार्थों की बिक्री व जुआ अड्डा चलने की सूचना मिल रही है. इस पर तत्काल कार्रवाई करें. एसपी ने इसके लिए सीसीआर, हेड क्वार्टर व ट्राफिक डीएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीआइजी ने दिया प्रशस्ति पत्र : अपराध समीक्षा गोष्ठी में समीक्षा के बाद बेहतर कार्य करने वाले 13 थानेदारों को कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को इसी तरह सम्मानित किया जायेगा.
कोयला तस्करी रोकने के लिए चार टीमें गठित
एसपी ने कोयला तस्करी रोकने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की है. कोयला तस्करी के क्षेत्र को चार भाग में बांटा गया है. इसमें महुआटांड़ -रहावन, गांधीनगर- कथारा-जारंगडीह, बेरमो-नावाडीह-चंद्रपुरा और चंदनकियारी-अमलाबाद-भोजुडीह हैं. उक्त चारों इलाके में पुलिस की स्पेशल टीम कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करेगी.
पुलिस हेल्पलाइन में त्वरित निष्पादन
एसपी ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन में 350 आवेदन आये हैं. इसमें से 331 मामलों में रिपोर्ट दे दी गयी है. शेष मामलों की रिपोर्ट निर्धारित समय में दे दी जायेगी. हेल्पलाइन बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें