बारकामा के रहने वाले थे दोनों युवक
Advertisement
चंदनकियारी : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
बारकामा के रहने वाले थे दोनों युवक चंदनकियारी : चंदनिकयारी झरिया मुख्य सड़क पर झरणा इजरी नदी के समीप 30 वर्षीय बारकामा निवासी पांडव शर्मा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. पांडव के साथ दोपहिया वाहन पर सवार उसी गांव के प्रह्लाद माहथा की स्थिति गंभीर है. घटना शनिवार की देर रात की है. […]
चंदनकियारी : चंदनिकयारी झरिया मुख्य सड़क पर झरणा इजरी नदी के समीप 30 वर्षीय बारकामा निवासी पांडव शर्मा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. पांडव के साथ दोपहिया वाहन पर सवार उसी गांव के प्रह्लाद माहथा की स्थिति गंभीर है. घटना शनिवार की देर रात की है. पांडव शर्मा शादी समारोह से अपने घर बारकामा वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. रविवार को राहगीरों की नजर उसपर पड़ी.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने जख्मी को बीजीएच इलाज के लिए भेज दिया. मृतक के गांव वालों ने चंदनिकयारी अंचलाधिकारी डॉ प्रोमोद राम को घटना की सूचना दी. सीओ ने मृतक के घर पहुंच उसके परिजनों को 10 हजार रुपये पारिवारिक लाभ के तहत दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement