बोकारो: निवर्तमान एसपी कुलदीप द्विवेदी की विदाई में सांगठनिक सक्रियता बोकारो जिला में उनकी लोकप्रियता का संकेतक है. बीती रात नगर के सेक्टर एक बी स्थित हंस मंडप में जिला पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन ने श्री द्विवेदी का विदाई समारोह आयोजित किया.
मौके पर मुख्य रूप से उपायुक्त उमाशंकर सिंह, कोयलांचल डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी जितेंद्र कुमार सिंह, जैप चार के समादेष्टा नवीन कुमार सिंह, सीआएसएफ डीआइजी विनयतोष मिश्र, सीआरपीएफ समादेष्टा संजय कुमार, अनुमंडलाधिकारी चास डॉ संजय सिंह, अनुमंडलाधिकारी बेरमो, राहुल सिन्हा उपस्थित थे. इनके अलावे जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार, दारोगा व पुलिस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन चास एसडीपीओ आरएन शर्मा ने किया. सभी वक्ताओं ने एसपी कुलदीप द्विवेदी की ईमानदार व तेज तर्रार छवि की प्रशंसा की.
हटकर था विदाई समारोह : इधर पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर निवर्तमान एसपी कुलदीप द्विवेदी को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में मेंस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, जिला के अधिकांश पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. वर्तमान एसपी जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे. मेंस एसोसिएशन का विदाई समारोह कुछ अलग तरह का रहा. मेंस एसोसिएशन के पुलिस कर्मियों ने एसपी की कार ढकेल कर उन्हें विदा किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कुलदीप द्विवेदी के कार्यो की प्रशंसा की. मौके पर मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उदय शंकर शर्मा, महामंत्री उमा शंकर तिवारी, मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इधर हेल्पिंग हैंड्स की ओर से निवर्तमान एसपी कुलदीप द्विवेदी के विदाई समारोह का आयोजन सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित होटल हिल टॉप में किया गया. अध्यक्षता हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. नगर पालिका की अध्यक्षा गंगा भालोटिया, बोकारो जिला चेंबर ऑफकॉमर्स के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, हेल्पिंग हैंड्स के पूर्व अध्यक्ष केके मधु, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव चंद्रपाल चंदानी, मनोज उपाध्याय, बाबूलाल, सुरेश केडिया, चेंबर के सचिव ज्ञानेंद्र पांडेय, श्रीचंद जायसवाल, प्रवीण सिन्हा, चिकित्सक डॉ अंबरीष सोनी, डॉ उत्तम, अधिवक्ता संजीव पाठक, राजेश प्रताप सिंह, यूथ इंटक के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश द्विवेदी, राकेश सिंह राठौर आदि उपस्थित थे.