बोकारो : जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं की आवासीय समस्या के निदान के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह राज्य सभा सांसद संजीव कुमार ने गुरुवार को बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ से मुलाकात की. इस दौरान सांसद के साथ स्थानीय जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका नंद सिंह, महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव व धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव विदेश दां भी थे. सांसद ने इस्पात संयंत्र के सीइसो से बोकारो के अधिवक्ताओं को आवास देने का आग्रह किया.
अधिवक्ताओं के लिए कम्यूनिटी हॉल व एडवोकेट क्लब बनाने के लिए सीइओ से जमीन की मांग की गयी. इस संबंध में अध्यक्ष कालिका नंद सिंह ने बताया : अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सीइओ को एक मांग पत्र सौंपा गया है. सीइओ ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.