बोकारोः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सोनाली मुखर्जी ने राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सोनाली ने सामाजिक मुद्दों के अलावा अपनी समस्या भी राहुल के समक्ष रखी. प्रभात खबर के संवाददाता से बातचीत के दौरान सोनाली ने कहा : राहुल गांधी ने मुङो अपने पास बुलाया और कहा कि आप युवा हैं. राजनीति में आये और लोकसभा में चुनाव लड़े. बकौल सोनाली मेरे लिखित आवेदन को श्री गांधी ने अपनी जेब में रखा और उन्हें फिर से एक बार मुलाकात करने की बात कही.
कांग्रेस की पुरानी दिग्गज नेता विद्या पांडेय सिंह के सहयोग से राहुल गांधी से मुलाकात संभव हो पायी. सोनाली ने श्री गांधी को कहा : एसिड को पूरे देश में बैन किया जाये. आसानी से एसिड मिलने के कारण लगातार महिलाओं पर एसिड से हमला हो रहा है. सोनाली ने कहा : एसिड से हमला होने के बाद पूरा इलाज सरकार की जिम्मेदारी है. जब तक पीड़िता पूरी तरह से स्वस्थ्य न हो जाये, सरकार द्वारा इलाज जारी रहे. इलाज के बाद जिस तरह की योग्यता पीड़िता के पास है.
उस तरह की नौकरी पीड़िता को तुरंत मिले. सोनाली ने श्री गांधी से अनुरोध करते हुए कहा : कानून में संशोधन किया जाये और जब तक फैसला नहीं आये, आरोपी को बेल नहीं मिले और एसिड फेकने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाये.