बोकारो: माइग्रेन एक प्रकार का लंबा सिर दर्द है. इससे कई घंटों या दिनों तक तेज दर्द रह सकता है. दर्द के शिकार लोगों को अंधेरे व शांत जगह पर आराम करना चाहता है.
कुछ लोगों में माइग्रेन से पहले या उसके साथ अन्य लक्षण भी होते हैं. इन्हें हम ऑरा कहते हैं.
सामान्य ऑरा में चमक कौंधना, काले धब्बे दिखना, बांह या पैर में झुनझुनी लगना. माइग्रेन का इलाज पूरी तरह उपलब्ध नहीं है. कुछ दवाओं के जरिये इसके दर्द को कम किया जा सकता है. यह कहना है पूर्व सिविल सजर्न डॉ मिथिलेश कुमार का.