बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित पटेल पार्क में अखिल भारतीय सूंडी संघ की बैठक सचिव रामेश्वर प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से सूंडी समाज में दहेज लेने-देने तथा बाल विवाह पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
वक्ताओं ने कहा कि दहेज के खिलाफ समाज जनजागरण अभियान चलायेगा. पांच जनवरी को कोनार नदी तट पर वनभोज करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर संघ के सचिव बासुदेव प्रसाद, राजेंद्र मंडल, हरिहर मंडल, कपिल मंडल, द्वारिका मंडल, रमेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.