19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से छेड़खानी का प्रयास

जैनामोड़. चांदो पंचायत के उत्क्रमित उवि चांदो के समीप चल रहे महायज्ञ व मेला के दौरान बीती रात एक युवती के साथ पंचायत के ही दो युवकों द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया़ युवती ने पंसस को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की फरियाद की है. पंसस कुलदीप सिंह व स्थानीय मुखिया राजेंद्र […]

जैनामोड़. चांदो पंचायत के उत्क्रमित उवि चांदो के समीप चल रहे महायज्ञ व मेला के दौरान बीती रात एक युवती के साथ पंचायत के ही दो युवकों द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया़ युवती ने पंसस को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की फरियाद की है. पंसस कुलदीप सिंह व स्थानीय मुखिया राजेंद्र कुमार नायक ने संयुक्त रूप से मामले को संज्ञान में लेते हुए युवकों को शुक्रवार को बुलाया, लेकिन कथित मुख्य आरोपी युवक के फरार हो जाने के कारण अब शनिवार को दोपहर ढाई बजे पंचायती आहुत की गयी.
युवकों ने किया बार-बार हमला : जानकारी के अनुसार बीती रात जब पेटरवार थानांतर्गत चांदो पंचायत के कुसमाटांड़ की एक युवती चांदो में आयोजित मेले में आयी थी, तो घात लगाये बैठे दो अज्ञात युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया़ इसका विरोध करते हुए युवती के भाई प्रदीप सोरेन ने उक्त दोनों युवकों को गिरफ्त में लेकर उसे ऐसा करने से मना किया़.

आधे घंटे बाद छेड़खानी का प्रयास करने वाले दोनों कथित युवकों ने अपने अन्य आधे दर्जन साथियों के साथ प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में प्रदीप चोटिल भी हो गया. प्रदीप के बड़े भाई के आने पर सभी युवक फरार हो गये़ अगले दिन शुक्रवार को पांच से छह युवकों को चिह्नित करते हुए इस संदर्भ में पीड़ित युवती ने पंचायत के पंसस को लिखित आवेदन देकर आपबीती सुनायी. इधर, पेटरवार के थानेदार ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिलने पर निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें