20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध. जमीन खरीदने का झांसा देकर फंसाया, बेहोश कर होटल में छोड़ा

अपहरण कर युवक से लाखों की लूट जमीन खरीदने का झांसा देकर चास के जोधाडीह मोड़ निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अमित कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और दो लाख रुपये के जेवरात और उनकी बोलेरो गाड़ी लेकर भाग गये. उन्हें सेक्टर चार स्थित होटल क्लासिक के कमरा संख्या 301 में बेहोश मिला. […]

अपहरण कर युवक से लाखों की लूट

जमीन खरीदने का झांसा देकर चास के जोधाडीह मोड़ निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अमित कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और दो लाख रुपये के जेवरात और उनकी बोलेरो गाड़ी लेकर भाग गये. उन्हें सेक्टर चार स्थित होटल क्लासिक के कमरा संख्या 301 में बेहोश मिला.
बोकारो : अमित का अंजलि बोरवेल नामक बोरिंग गाड़ी का व्यवसाय है. अमित के बरामद होने की सूचना पर चास थाना पुलिस होटल पहुंची. अमित से पूछताछ कर पुलिस ने उसे बीजीएच में भरती कराया. अमित ने बताया कि चार दिन पहले से राहुल सिंह नामक एक युवक चास या चंदनकियारी में जमीन खरीदने को लेकर उससे लगातार बातचीत कर रहा था.
उसने कहा था कि दिल्ली के कुछ लोग व्यवसाय करने के लिये जमीन लेना चाह रहे हैं. जमीन खरीदने में मदद करने पर काफी मुनाफा होगा.
चास के है अमित कुमार, दो लाख के जेवरात व बोलेरो लेकर भागे बदमाश
जमीन दिखाने गया था
अमित ने चंदनकियारी के मामरकुदर में एक जमीन देखी और राहुल को जानकारी दी. राहुल ने अमित को अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर जमीन देखने चलने को कहा. शनिवार को दिन में अमित अपनी बोलेरो गाड़ी (जेएच09एए-9108) से राहुल को लेकर जमीन दिखाने गया. शाम पांच बजे अमित ने अपने घर में फोन कर बताया कि जमीन के काम में वह फंसा है. लौटने में देर हो जायेगी. अमित का कहना है कि उसे इसके बाद की घटना जानकारी नहीं है.
परिजनों ने रात भर खोजा
रविवार सुबह जब लोगों ने अमित को जगाया तो उसे चक्कर आ रहा था. वह होटल के कमरे में था. उसके पास से सोना का ब्रासलेट, चार अंगूठी, दो चेन, एटीएम कार्ड और उसकी बोलेरो गाड़ी गायब थी. राहुल भी कमरा में नही था. अमित नशे की हालत में कम बात कर पा रहा था. अमित को होटल से बरामद करने वाले उसके परिजनों व मित्रों ने बताया कि उन लोगों ने पूरी रात चास व बोकारो के विभिन्न होटल में तलाश की. सुबह होटल क्लासिक के कमरे में मिला.
दो होटलों में ठहरे थे अपराधी
क्लासिक होटल के मैनेजर ने बताया कि राहुल सिंह नामक युवक ने उक्त कमरा बुक कराया था. उक्त युवक के साथ कुछ अन्य लोग भी थे, जो युवराज होटल के कमरा संख्या 204 में ठहरे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी होटल छोड़ कर भाग गये. युवराज होटल का कमरा भी राहुल के नाम से बुक था. राहुल ने जो पहचान पत्र होटल में जमा किया है. उसमें गाजियाबाद यूपी का पता अंकित है. पुलिस फिलहाल होटल के सीसी टीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
नाबालिग लड़की को भगाने वाला साधु जेल भेजा गया :
बोकारो. सेक्टर 11 के अमलाटांड़ निवासी 15 वर्षीया नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पकड़े गये आरोपी साधु श्रवण गोस्वामी (28 वर्ष) को हरला थाना पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. वह बिहार के जिला जमुई, थाना बरहट, ग्राम मटिया का रहने वाला है और शादीशुदा व बाल-बच्चेदार है.
पुलिस ने रविवार को बालिका की मेडिकल जांच भी करायी. उल्लेखनीय है कि बसहा बैल लेकर मंदिर में रह रहा उक्त साधु बालिका को बहला-फुसला कर 16 मार्च को भगा ले गया था.
हजारों रुपये का कपड़ा लेकर टेंपो फरार. बोकारो. माराफारी के रितुडीह निवासी कपड़ा व्यवसायी लक्ष्मण शर्मा को झांसा देकर एक टेंपो चालक 43 हजार रुपये का रेडीमेड कपड़ा लेकर फरार हो गया. श्री शर्मा की रितुडीह में दुकान है. रविवार को उन्होंने होली को लेकर चास के अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट से 43 हजार रुपये के रेडीमेड कपड़े खरीदे और चेक पोस्ट में एक टेंपो पर लादा.
टेंपो के पीछे-पीछे श्री शर्मा बाइक से चलने लगे. नया मोड़ में टेंपो चालक सवारी उतारने लगा. कुछ देर की लिये श्री शर्मा का ध्यान दूसरी ओर चला गया. इसी बीच टेंपो चालक टेंपो लेकर गायब हो गया. खोजने पर नहीं मिला. घटना की जानकारी स्थानीय थाना में दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें