भर्रा की है पीड़िता और दोनों आरोपी
Advertisement
घर के बाहर से युवती को उठाया, सामूहिक दुष्कर्म
भर्रा की है पीड़िता और दोनों आरोपी बोकारो : चास के भर्रा बस्ती की एक 19 वर्षीया युवती को उसके घर के पास से उठा कर एक आवास में ले जाकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना शुक्रवार रात की है. पीड़ित युवती ने शनिवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में […]
बोकारो : चास के भर्रा बस्ती की एक 19 वर्षीया युवती को उसके घर के पास से उठा कर एक आवास में ले जाकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना शुक्रवार रात की है. पीड़ित युवती ने शनिवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में वहीं के सरफराज व मोहनुद्दीन को अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित युवती ने बताया कि बिजली कटने के कारण वह अपने घर के बाहर रात साढ़े नौ बजे खड़ी थी. इसी दौरान बाइक से सरफराज व मोइनुद्दीन आये. उसका मुंह दबा कर बाइक पर बैठा लिया और एक बंद पड़े आवास में ले गया. यहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से रात भर दुष्कर्म किया. दोनों ने अप्राकृतिक यौनाचार भी किया. अभियुक्तों ने सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर भी कराया.
सुबह में वह किसी तरह वहां से भाग गयी और घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद पिता के साथ वह सरफराज के घर गयी और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहां सरफराज के भाई सलीम, वसीम और डब्लू ने उन लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement