10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरेंद्र हत्याकांड में चार पकड़ाये, मास्टर माइंड फरार

उद्भेदन. बिहार के मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद व रोहतास से धराये अपराधी, हत्या में प्रयुक्त बाइक व दो पिस्टल बरामद रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह वह उनके साले राजू सिंह की हत्या मामले का उद‍्भेदन पुलिस ने कर लिया है. एसपी वाइएस रमेश द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को बिहार के विभिन्न […]

उद्भेदन. बिहार के मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद व रोहतास से धराये अपराधी, हत्या में प्रयुक्त बाइक व दो पिस्टल बरामद
रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह वह उनके साले राजू सिंह की हत्या मामले का उद‍्भेदन पुलिस ने कर लिया है. एसपी वाइएस रमेश द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को बिहार के विभिन्न जिलों व बोकारो में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड माराफारी के आजाद नगर का आरजु मल्लिक व तबारक अंसारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बोकारो : वीरेंद्र सिंह हत्या के मामले में एसपी ने बताया : गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जिला मुजफ्फरपुर, थाना पारो, ग्राम तेजाडूमरी निवासी भूषण कुमार सिंह, औरंगाबाद जिला के थाना व ग्राम रफीगंज निवासी मुन्ना सिंह, रोहतास जिला के थाना व ग्राम दरिहट निवासी रवि कुमार चौधरी व स्थानीय हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ सी, आवास संख्या 1062 निवासी मनोज पासवान शामिल हैं.
मुन्ना सिंह का स्थानीय आवास हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ बी, आवास संख्या 2401, भूषण कुमार का स्थानीय आवास हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17, आवास संख्या 1637 व मनोज पासवान का स्थानीय आवास सेक्टर आठ सी, आवास संख्या 1062 में है. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व याम्हा बाइक (बीआर20सी-6771) मनोज पासवान के स्थानीय आवास से बरामद की है. हत्या में प्रयुक्त एक सिंगल शॉट देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस भूषण सिंह के आवास से बरामद किया गया है.
रेलवे ठेका में वर्चस्व को लेकर हुई हत्या
एसपी वाइएस रमेश ने बताया : ठेकेदार वीरेंद्र सिंह की हत्या रेलवे ठेका मैनेज कराने में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हुई है. स्थानीय अपराधी आरजू मल्लिक व तबारक अंसारी ने अपने सहयोगियों की मदद से षडयंत्र रचकर उक्त घटना को अंजाम दिया है.
वीरेंद्र सिंह की हत्या कराने के लिए आरजु मल्लिक ने मुन्ना सिंह, रवि कुमार चौधरी व भूषण सिंह से दो लाख रुपये देने की पेशकस की. एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपया नकद, पिस्टल व गोली भी आरजु मल्लिक ने ही उपलब्ध करायी थी. इसके बाद सभी अपराधियों ने सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 06, आवास संख्या 1196 निवासी रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह पर नजर रखने लगे. मौका मिलते ही रवि, मुन्ना व भूषण ने गत 27 जनवरी की संध्या साढ़े छह बजे हटिया मोड़ पर सब्जी खरीदारी करने आये वीरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. घटना के दौरान मौके पर ही वीरेंद्र सिंह की मौत हो गयी थी. विरेंद्र सिंह के साथ बाइक पर पीछे बैठा उनका साला रामू सिंह के पीठ में भी एक गोली लगी थी. रिम्स में इलाज के दौरान गत 12 फरवरी को उसकी भी मौत हो गयी.
आरजू व वीरेंद्र में हुआ था विवाद
एसपी ने बताया : गिरफ्तार अपराधी मुन्ना सिंह व रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह लगभग एक वर्ष पूर्व तक हजारीबाग जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमरेंद्र तिवारी के लिए काम करते थे.
इस कारण दोनों एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जानते थे. कुछ माह पूर्व वीरेंद्र ने अमरेंद्र तिवारी से झगड़ा कर उसके गैंग के लिए काम करना छोड़ दिया था. वीरेंद्र सिंह बोकारो में रेलवे ठेका मैनेज कराने में वर्चस्व स्थापित कर चुका था. स्थानीय युवक आरजू मल्लिक ने स्थानीय रेलवे ठेका में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए वीरेंद्र सिंह की हत्या कराने की योजना बनायी और उसकी हत्या करा दी. एक माह पूर्व रेलवे ठेका मैनेज कराने के लिए आरजू व वीरेंद्र के बीच झगड़ा भी हुआ था. वीरेंद्र की हत्या के बाद आरजू मल्लिक ने शूटरों को बकाया पैसा नहीं दिया और फरार हो गया.
अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास : मुन्ना सिंह के खिलाफ हरला थाना में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला के दो मामले दर्ज हैं. भूषण कुमार के खिलाफ सेक्टर 12 थाना में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला का मामला दर्ज है. मनोज पासवान पर सेक्टर 12 थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट का केस है. रवि कुमार पर धनबाद में जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. आरजु मल्लिक पर माराफारी व बालीडीह थाना में रंगदारी मांगने, हत्या व आर्म्स एक्ट के तीन मामले और तबारक अंसारी पर रंगदारी व मारपीट के दो मामले माराफारी व जरीडीह थाना में दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें