बालीडीह : शनिवार की सुबह करीब नौ बजे बालीडीह होली क्रॉस स्कूल के सामने एचएच 320 के पास ट्रक की चपेट में आकर आदित्य (23 वर्ष) ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आदित्य चास कॉलेज चास में बी कॉम का छात्र था. वह कोऑपरेटिव कॉलोनी में रह कर पढ़ाई करता था.जैनामोड़ व्यापार मंडल कार्यालय के पीछे स्थित ओम प्रकाश नारायण सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के घर पर मातम का माहौल व्याप्त हो गया.
घटना : शनिवार की सुबह आदित्य अपनी नयी बाइक से जैनामोड़ अपने घर जा रहा था. इस दौरान जमशेदपुर से पत्थर लेकर बियाडा आ रहा ट्रक (जेएच 05एके 5732) की चपेट में आ गया. इस घटना में आदित्य ट्रक के आगे से पीछे नीचे से गुजर गया. आदित्य का शरीर 12 चक्का ट्रक के पिछले टॉयरों के बीच फंस गया था.उसका सर कुचला जा चुका था. आदित्य को जानने वाले ये शंका जता रहे हैं कि वह बालीडीह आया था और वापस नया मोड़ लौट रहा था.